होजाई (निसं)। होजाई के रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के छात्र एकता सभा के चुनाव 2024- 25 में 12 पदों में से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आठ पदों पर विजय । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तरफ से अध्यक्ष के पद पर राजा चौहान, उपाध्यक्ष के पद पर शुभम शाह, सचिव के पद पर अंशुमन सुप्रतिम दास, गेम्स एंड स्पोर्ट्स सचिव के पद पर राहुल चौहान, सोशल सर्विस सचिव के रूप में कौशिक दास, गल्स कॉमन रूम सचिव के रूप में नयनतोरा दास को निर्विरोध विजय हासिल हुई। वही आज चार पदों पर चुनाव हुए जिसमें से दो पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रार्थी-मैगजीन सचिव के पद पर शर्मीली इंघीपी व स्टूडेंट ऐड फंड सचिव के पद पर मनीष दत्त की विजय हुई। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार हरि प्रसाद राय ने सहायक सह सचिव के पद पर व सांस्कृतिक सचिव के पद पर हिमाश्री हसम ने विजय हासिल की व डिबेट और सिंपोजियम सचिव के पद के चुनाव स्थगित रख गए व बॉयज कॉमन रूम सचिव का पद रिक्त रहा। आज हुए मतदान में 41त्र विद्यार्थियों ने मतदान किया। इस चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में थे डॉ. प्रेमसागर प्रसाद व सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में थे डॉ. जीएन शर्मा व डॉ. डीजमानी शर्मा। पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा जिसे विश्वविद्यालय का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो सके। नतीजे के पश्चात आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया व शहर में रैली निकाली। वहीं निर्दलीय खेमे में भी जोश देखा गया।