होजाई : रविंद्रनाथ टैगोर विवि हिंदी सप्ताह का आयोजन सितंबर 9 से

होजाई (निसं) । होजाई स्थित रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में होगा हिंदी सप्ताह का आयोजन । प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा सितंबर 9 से लेकर 14 सितंबर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हमारे संवाददाता से बात करते हुए रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सह- प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार स्वामी ने बताया कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है, यह भारत के एक सौ चालीस करोड़ लोगों को आपस में जोड़ने की एक मजबूत कड़ी है। हिंदी की जड़ें जितनी गहरी है, उतना ही समृद्ध इसका इतिहास भी है। 14 सितंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिंदी को औपचारिक भाषा का दर्जा दिया था। तब से हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रयोग को प्रोत्साहन देना है। रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में छात्र एकता सभा के सौजन्य से आयोजित हिंदी सप्ताह का शुभारंभ 9 सितंबर को उद्घाटन समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सेशहोगा, 10 सितंबर को हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता विषय हिंदी की संवैधानिक स्थिति अथवा भावनात्मक एकता दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने आगे बताया कि 11 सितंबर को कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी, 12 सितंबर को हिंदी भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय पूर्वोत्तर भारत में हिंदी की स्थिति (निर्धारित समय 5 मिनट रहेगा प्रतियोगिता 2 आरंभ होगी), सितंबर 13 को हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता व 14 सितंबर शनिवार को हिंदी सप्ताह समापन समारोह का आयोजन प्रातः 10 होगा। प्रतियोगिताओं में पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 सितंबर है। पंजीकरण निःशुल्क है बिना पंजीकरण के कोई भी प्रतियोगी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता है। पंजीकरण के लिए करण दास से 6001507769 व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकतें है। उक्त प्रतियोगिताओं में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के अलावा इससे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र – छात्राएं भी प्रतिभागिता कर सकते हैं।

होजाई : रविंद्रनाथ टैगोर विवि हिंदी सप्ताह का आयोजन सितंबर 9 से
Skip to content