होजाई जिला आधार निरीक्षण कमेटी की बैठक

होजाई जिला आधार निरीक्षण कमेटी की बैठक
होजाई जिला आधार निरीक्षण कमेटी की बैठक

होजाई (विभास ) । होजाई जिला में आधार निरीक्षण के लिये गठित आधार निरीक्षण कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बृहस्पतिवार को जिला आयुक्त कार्यालय के वीडियो कांफ्रेसिंग हाल में आयोजित हुई। जिला आयुक्त विद्युत विकास भागवती की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में आधार के चल रहे कार्य पर चर्चा हुई, तत्पश्चात वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गुवाहाटी स्थित आधार के अधिकारियों के साथ जिला में चल रहे आधार के कार्य की जानकारियों आपस में साझा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शुद्ध रूप से आधार के दें। कार्य को अंजाम दें । आधार के कार्य हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। उत्त बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सौराग गुप्ता, अतिरिक्त जिला आयुक्त बनी इनाम सादव, भारप्राप्त जिला जनसंयोग अधिकारी राखी श्री लेखारू, सहकारी आयुक्त डॉ. विभूति सिंदैक, स्वास्थय विभाग के संचालक डॉ. कमल गोगोई, जिला समाज कल्याण अधिकारी निलेश्वर राय, जिला प्रकल्प प्रर्यवेक्षक, आधार, एनआरसी के नादीर हुसैन हजारिका, डाक विभाग होजाई मंडल परिदर्शक नीलकांत मंडल, 1 पीपीबी मुख्य शाखा अधिकारी ननद्वीप सुथार इन्द्राणी चौधरी, सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे ।

होजाई जिला आधार निरीक्षण कमेटी की बैठक
होजाई जिला आधार निरीक्षण कमेटी की बैठक