होजाई और रंगिया में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां पूरी

होजाई / रंगिया (निसं) । होजाई में गणेश उत्सव को लेकर धूम | प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होजाई व्यवसायी गणपति पूजा आयोजन समिति के सौजन्य से आयोजित गणपति पूजा का आयोजन किया जा रहा है। होजाई व्यवसायी गणपति पूजा आयोजन समिति मनाने जा रही है रजत जयंती वर्ष । सन 2000 से होजाई शहर के बीचो-बीच नेताजी प्वाइंट के सम्मुख गणेश पूजा का भव्य आयोजन होता आ रहा है। हर साल विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उक्त उत्सव आयोजित किया जाता है । इस वर्ष 6 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज जल यात्रा के साथ हुआ। रजत जयंती उत्सव को देखते हुए इस बार पंडाल का स्वरूप राम मंदिर के रूप में दिया गया है। होजाई के शिवबाड़ी स्थित पुखरी से महिलाएं-पुरुष पवित्र जल घड़े में भरकर गणेश बाबा का नाम लेते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पंडाल तक पहुंची। इस दरमियान पूरे शहर में गणेश उत्सव हेतु उत्साह दिखने लगा । धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष मोहन मोर सहीत चंदन देवनाथ, विनोद गुप्ता, रतन शाह, मिथुन आदि ने हमारे संवाददाता को बताया आज जल यात्रा के बाद शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ दोपहर व संध्या में आरती की जाएगी। वही छेह दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान स्मारिका का विमोचन, भजन संध्या का आयोजन जिसमें राजस्थान से प्रसिद्ध कलाकार पधारेंगे व महाप्रसाद का आयोजन होगा। साथी उन्होंने जानकारी दी कि हर साल की भांति इस बार भी स्वर्गीय विश्वनाथ मोर की स्मृति में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें इस बार 700 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया जो की प्रशंसनी है। समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं व अक्षय पुण्य के भागी बने । रंगिया से हमारी संवाददाता के अनुसार शहर के मध्य स्थापित श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। आज शुक्रवार से प्रारंभ हुवे 36वे वार्षिक महोत्सव के कार्यक्रमों में रात्रि प्रतिमा स्थापन के बाद बप्पा का जन्मदिन मनाया गया। कल शनिवार की सुबह धार्मिक ध्वजारोहण मंदिर संचालन समिति के पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। आयोजक समिति के सचिव सौरभ बजाज सपत्निक भावना बजाज द्वारा पुजारी गोपाल शर्मा व सहयोगी के विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ करवाया जाएगा। हवन, महाआरती, पूष्पाजंलि व प्रसाद वितरण, दोपहर नृत्य प्रतियोगिता तथा संध्या आरती व छप्पन भोग प्रसाद वितरण के बाद आमंत्रित कलाकारो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष जितेन्द्र जाजोदिया सचिव सौरभ बजाज तथा कोषाध्यक्ष शुभम जाजोदिया से प्राप्त जानकारी में रविवार की सुबह आरती व प्रसाद वितरण के बाद लड्डू लाओ प्रतियोगिता तथा बाद गाजे बाजे से सुसज्जित गणपति बप्पा व शिव परिवार की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कि नगर परिभ्रमण कर वापस मंदिर पहूंचेगी की जानकारी मिली है। महोत्सव के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओ सहित समाजबंधुओ से सहयोग की कामना गया किया है।

होजाई और रंगिया में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां पूरी
Skip to content