हेडन बोले, ये खिलाड़ी बदल देते हैं मैच

हेडन बोले, ये खिलाड़ी बदल देते हैं मैच
हेडन बोले, ये खिलाड़ी बदल देते हैं मैच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर

मैथ्यू हेडन ने कहा है कि इस • बार आईपीएल में अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, ट्रेविस हेड सहित इन पांच खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा । हेडन ने आक्रामक बल्लेबाजी, खेल को बदलने की क्षमता और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इन खिलाड़ियों की प्रशंसा की है। अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद).

अभिषेक ने अपने आक्रामक अंदाज में पहले ही मुकाबले में तेजी से शॉट लगाकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी है। अभिषेक ने पिछले सत्र में 16 मैचों में 32 की

औसत से 484 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 202 रही है जबकि उन्होंने इस दौरान 36 चौके और 42 छक्के लगाये थे। इस बार भी माना जा रहा है कि वह अपने आक्रामक अंदाज से काफी रन बनाएंगे। विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

अपने पहले ही मैच में 39 गेंदों पर 59 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता है। वह लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को सफलता दिलाते हैं। ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)

हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मुकाबले में तेजी से अर्धशतक लगाया था। जिससे उनकी टीम 286 रन तक पहुंचने में सफल रही। उन्होंने पिछले सत्र में अभिषेक के साथ मिलकर अच्छी साझेदारियां की थी जिससे उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी। इस बार भी वह जबरदस्त फॉर्म में नजर आते हैं। हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)

क्लासेन ने इस सीजन के पहले मुकाबले में 14 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सत्र में 16 मैचों में 39 की औसत से 479 रन बनाए थे। टी20 में 36 मैचों में ही उनके नाम 1000 रन हैं। पिछले सत्र में उनका स्ट्राइक रेट 171 रहा था ।

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने पांच बार खिताब जीता है । अब भले ही वह टीम के कप्तान नहीं है पर उनके

हेडन ने कहा कि विराट ने सत्र के अनुभवों से टीम को लाभ होता है।

हेडन बोले, ये खिलाड़ी बदल देते हैं मैच
हेडन बोले, ये खिलाड़ी बदल देते हैं मैच