लंदन । हीथर नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी20 विश्वकप में उतरेगी। इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में द हंड्रेड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अवसर मिला है। टीम में शामिल स्पिनर लिंसे स्मिथ, तेज गेंदबाज लॉरेन बेल, ऑलराउंडर डेनी गिब्सन और कीपर-बल्लेबाज बेस हीथ ने द हंड्रेड में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जगह बनायी है। हैरानी की बात है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को 164 रन बनाने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज केट क्रॉस और युवा तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर को भी टीम में अवसर नहीं मिला है। इंग्लैंड टीम को विश्वकप में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। कप्तान हीथर नाइट इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, विश्व कप हमेशा एक खिलाड़ी के लिए विशेष आयोजन होते हैं और मैं यूएई में जाने के लिए चुनी गई टीम से बहुत उत्साहित हूं। वहीं मुख्य कोच जॉन लुईस ने कहा, मुझे लगता है कि चुने गए 15 खिलाड़ी सभी मामलों में बेहतर हैं और हमें एक अच्छी टीम मिली है।