हिंदू संगठनों के शिष्टमंडल ने माला गांव जाकर घटना का जायजा लिया

पूर्णिया (हिंस)। पूर्णिया के हिंदू संगठनों का एक शिष्टमंडल जिसमें विश्व हिंदू परिषद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, श्रीराम सेवा संघ के कोषाध्यक्ष राहुल राज एवं धर्म जागरण के विभाग संयोजक संतोष सिन्हा शामिल रहे ने रविवार को बायसी प्रखंड के माला गांव का दौरा किया, जहां छठ पूजा स्थल घाट को विधर्मियों द्वारा अपवित्र एवं तहस नहस कर दिया गया था। सनातन आस्था एवं संस्कृति के इस पवित्र पर्व पर किए गए इस कुकृत्य से जिला ही नहीं संपूर्ण प्रदेश का हिंदू समाज आहत हुआ है। कुछ असामाजिक विधर्मियों ने गंगा जमुना तहजीब को खंडित कर अशांति व दंगा फैलाने का कार्य सुनियोजित योजना के तहत किया है, जिसकी गहन एवं शुक्ष्म जांच वरिष्ठ निष्पक्ष अधिकारी से कर, कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी निंदनीय घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने संपूर्ण घटना की विस्तृत जानकारी शिष्टमंडल को देते हुए घटना कारित करने एवं कराने वालों दोशियों पर उचित कानूनी कार्रवाई कराने में सहयोग की मांग की। उन लोगों ने कहा कि प्रशासन के लोग मामले की लीपापोती करने में लगा हुआ है। यह घटना स्थानीय पुलिस प्रशासन के लापरवाही के वजह से हुआ है। हर बार यहां सुरक्षा वल एवं दंडाधिकारी न्युक्त किया जाता था लेकिन इस बार प्रशासन था ही नहीं जिसके कारण असामाजिक तत्वों को घटना करने का मोका मिल गया। इस घटना के मूल में छठ घाट के किनारे बसे मुस्लिम परिवार एवं छठ घाट जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले निजी जमीन मालिक है जो नहीं चाहता है कि इस घाट पर छठ पूजा हो। प्रशासन को चाहिए कि सैकड़ों वर्षों से जिस घाट पर छठ पूजा हो रही है वहां जाने आने का मार्ग उपलब्ध करावें ताकि किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो। शिष्टमंडल पूर्णिया के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन से मांग करती है की इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर अविलंब उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो ।

हिंदू संगठनों के शिष्टमंडल ने माला गांव जाकर घटना का जायजा लिया
Skip to content