हिंदू उत्सव में प्रदूषण दिखता है, ईद में नहीं : अशोक सिंघल
गुवाहाटी ( हिंस ) । राज्य के शहरी विकास आदि मामलों के मंत्री अशोक सिंघल ने मीडिया से उल्टा सवाल पूछा कि दुर्गा पूजा हो, दिवाली या फिर होली हो- आप सभी को प्रदूषण दिखने लगता है, लेकिन ईद में आप लोगों को कभी भी प्रदूषण नहीं दिखता है। ईद के समय में आप कभी भी इस तरह के सवाल क्यों नहीं पूछते हैं ? उन्होंने कहा कि यहां लोग परंपरागत रूप से उत्सव मनाएंगे ही, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मंत्री सिंघल कल रात मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक कार्यक्रम के बाद मीडिया के लोगों ने उनसे सवाल पूछा की दिवाली पर इतना अधिक प्रदूषण होता है, सरकार क्यों नहीं कार्रवाई करती है ? उसे पर मंत्री सिंघल ने पलट कर मीडिया को ही सवालों को घेरे में ला दिया ।