वाराणसी (हिंस ) । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सोमवार को अपरान्ह में वाराणसी पहुंचे। दशमी सरायनंदन स्थित रामलीला मैदान में परिषद की ओर से प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को परखने के पूर्व डॉ. तोगड़िया पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल शिविर लगाकर गरीब श्रद्धालुओं के लिए कंबल, भोजन आदि की व्यवस्था करेगा। महाकुंभ में एक करोड़ हिंदुओं की मदद करने के लिए हम तैयार हैं। प्रतिदिन आठ से 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। संभल मामले से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस देश का प्रतीक होता है और पुलिस पर हमला करने वाला देश का गद्दार । अभी तक तो देश में मंदिरों के नीचे शिवलिंग मिलते थे, अब घरों में भी शिवलिंग ढूंढना पड़ेगा । उन्होंने सनातन धर्म को मानने वालों से कहा कि सभी अपने घर पर हनुमान चालीसा, रामायण का पाठ करें। हिंदुओं का उत्पीड़न करने वाला समाज कभी भी उनका भाई नहीं हो सकता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर कट्टरपंथियों लगातार हमले से जुड़े सवाल पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इजरायल की तरह भारत को भी कार्य करना होगा। वहां अत्याचार को देखते हुए वर्टिकल स्ट्राइक करना चाहिए। जिस तरह आज इजराइल दुनिया भर में यहूदियों पर अत्याचार होने पर हस्तक्षेप कर कड़ी कार्रवाई करता है । इसी तरह भारत सरकार को विश्व के हिंदुओं के अभिभावक की भूमिका निभानी चाहिए। बांग्लादेश में भारत की सेना को खुली छूट देकर सीधी कार्रवाई करनी चाहिए । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर डॉ. तोगड़िया ने कहा कि योगी के साथ तोगड़िया के भी समान विचार हैं।