हाजो में लापता छात्र का शव बरामद, बर्नी में तनाव

हाजो में लापता छात्र का शव बरामद, बर्नी में तनाव
हाजो में लापता छात्र का शव बरामद, बर्नी में तनाव

कामरूप (हिंस)। हाजो में एक लापता छात्र का शव मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मूकालमुआ के चुंगरबाड़ी में बर्नी के नूरजाफर अली • उर्फ चिन्टू का शव बरामद हुआ । स्थानीय लोगों का आरोप है कि सद्दाम हुसैन नामक व्यक्ति ने छात्र की हत्या कर शव को दफना दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित सद्दाम हुसैन के घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया। मृतक छात्र 2 मार्च से लापता था। मृतक उच्चतर माध्यमिक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो रहा था। आखिरी परीक्षा से पहले ही वह लापता हो गया था। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है, पुलिस बल तथा अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर तैनात की गई है।

हाजो में लापता छात्र का शव बरामद, बर्नी में तनाव
हाजो में लापता छात्र का शव बरामद, बर्नी में तनाव