कामरूप (हिंस)। शनिवार रात कामरूप जिले के बामुंडी बांधवी पाड़ा में दो व्यक्तियों, बलेन कलिता और नब कलिता के घरों में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने पर स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस अधिकारी नबाजित डेका के नेतृत्व में शुवालकुची थाना की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में कामयाब रही। आग से दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।