हांगकांग के आयुष ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 ओवर मेडन फेंककर नया विश्व रिकार्ड बनाया

मुम्बई । हांगकांग की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के आयुष शुक्ला ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार ओवर फेंककर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है। आयुष ने ये उपलब्धि मंगोलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2026 के लिए हुए क्वालीफायर मैच में हासिल की। आयुष को इन चार ओवरों में एक विकेट भी मिला। आयुष पहले एशियाई गेंदबाज हैं जो सभी ओवर मैडन डालने में सफल रहे हैं। इससे पहले ये कारनामा कनाडा के साद बिन जफर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्यूर्सन ने भी किया था। आयुष ने मंगोलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने चार ओवर में यालाजट नामसाराय को पेवेलियन भेजा। उनकी गेंदों का मंगोलियाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। आयुष का जन्म मुंबई में हुआ था पर बाद में उनका परिवार हांगकांग चला गया था। 21 साल की उम्र में वह हांगकांग टीम से खेलने लगे थ। आयुष के नाम 34 मैचों में 29 विकेट का रिकार्ड है। इस क्रिकेटर ने इससे पहले कंबोडिया के खिलाफ साल 2023 में 3 ओवर में 3 रन देकर एक विकेट लिया था ।

हांगकांग के आयुष ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 ओवर मेडन फेंककर नया विश्व रिकार्ड बनाया
Skip to content