हस्तशिल्पियों के हुनर ब्रांड अंबेसडर प्रधानमंत्री मोदी – मुख्यमंत्री योगी ने जीआई उत्पादों को दिलाया अंतरराष्ट्रीय बाजार

वाराणसी, (हि.स.)। देश की सदियों पुरानी हस्तशिल्प कला गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों के सामने दीपावली में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई और ओडीओपी उत्पादों को उपहार स्वरूप देने के अपील की है। उनके आह्वान पर गुलाबी मीनाकारी की मांग भारत ही नहीं, बल्कि विश्व में भी बढ़ गई है । दीपावली पर्व में उपहार देने के लिए गुलाबी मीनाकारी के उत्पाद की मांग विदेशों से भी आ रही है। गुलाबी मीनाकारी से जुड़े हस्तशिल्पियों को दीपावली में विदेश से आर्डर मिला है। कैलिफोर्निया, फ्रांस और दुबई आदि देशों से भी आई उत्पाद में शामिल गुलाबी मीनाकारी के आर्डर मिले हैं। दीपावली में 4 से 5 करोड़ से अधिक का आर्डर मिला है। इसके साथ ही गुलाबी मीनाकारी से जुड़े हस्तशिल्पियों को साल भर करोड़ों का आर्डर मिलता रहता है। दीपावली में मिले हैं चार से पांच करोड़ के ऑर्डर – हस्तशिल्पियों के हुनर के ब्रांड अंबेस- डर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार दिलाया है। गुलाबी मीनाकारी की मांग कॉरपोरेंट जगत से लेकर विदेशों तक से हो रही है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पी कुंज बिहारी ने बताया कि दीपावली में भगवान गणेश जी की मूर्तियों के ऑर्डर सर्वाधिक हैं। इसके अलावा मोर, हाथी, शंख, ऑनामेंट आदि की मांग भी ज्यादा है। सिर्फ दीपावली में ही देश और विदेश से गुलाबी मीनाकारी के शिल्पियों के पास लगभग 4 से 5 करोड़ का ऑर्डर है। इसके अलावा हस्तशिल्पियों को साल भर के लिए भी अच्छा आर्डर मिला है। सोने, चांदी और हीरे के काम के होने के कारण गुलाबी मीनाकारी के उत्पाद की कीमत हजारों से लेकर लाखों तक होती है। महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर – हस्तशिल्पी बाबू सोनी, लोकेश सिंह बताते हैं कि कॉरपोरेट कम्पनियां उपहार देने के लिए बल्क में आर्डर देती है। दीपावली के समय बाजार में गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों की मांग बढ़ जाती है। इसे पूरा करने मे महिलाओं और लड़कियों की खास भूमिका होती है। पढ़ाई और घर के कामों के साथ महिलाएं हस्तकला कला के इस नायब हुनर से आत्मनिर्भर बन रही है। हस्तशिल्पी विजय कुमार ने बताया कि वे सरकार की मदद गुलाबी मीनाकारी के क्राफ्ट को बढ़ाने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर चलने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में महिलाओं को प्रशिक्षण देते रहते हैं। कैलिफोर्निया के लोगों ने भी पहले ही कर दिया है ऑर्डर कैलिफोर्निया में रहने वाली एनआरआई मधु गुप्ता का अपना स्टोर है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार ने भारत की हस्तशिल्प कला को पुनः विदेशों तक पहुंचा दिया है। गुलाबी मीनाकारी जैसी सदियों पुरानी हस्तशिल्प कला की विदेशों में मांग बढ़ती जा रही है। दीपावली में गिफ्ट देने के लोग लिए इसे पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी डिमांड को देखते अपने स्टोर के लिए पहले ही आर्डर कर दिया था ।

हस्तशिल्पियों के हुनर ब्रांड अंबेसडर प्रधानमंत्री मोदी - मुख्यमंत्री योगी ने जीआई उत्पादों को दिलाया अंतरराष्ट्रीय बाजार
Skip to content