हरियाणा सरकार का पहला बजट सत्र शुक्रवार से, नायब 17 को पेश करेंगे बजट

हरियाणा सरकार का पहला बजट सत्र शुक्रवार से, नायब 17 को पेश करेंगे बजट
हरियाणा सरकार का पहला बजट सत्र शुक्रवार से, नायब 17 को पेश करेंगे बजट

चंडीगढ़( हिंस) । हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। इस सत्र के दौरान 17 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र से पहले गुरुवार की शाम चंडीगढ़ में बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (एसईडब्लूए) विभागों के मंत्री कृष्ण कुमार, विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गीता भुक्कल, विधान सभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, विधायक सावित्री जिंदल और अर्जुन चौटाला ने विशेष रूप से भाग लिया। विधानसभा सचिवालय की तरफ से पहले जारी किए गए संभावित कार्यक्रम के अनुसार सदन की कार्यवाही 25 मार्च तक चलाने की योजना थी और 13 मार्च को बजट पेश किया जाना था। गुरुवार को हुई बैठक के बाद कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 मार्च को बजट पेश करेंगे। होली के त्योहार के चलते बजट पेश करने की तिथि में बदलाव किया है। साथ ही संभावित कार्यक्रम में तय की गई छुट्टियों को भी कम करके उन दिनों में सत्र की कार्रवाई चलाने पर सहमित बनी है। शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत होगी। 8 मार्च को शनिवार और 9 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। 10 से 12 मार्च तक राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा होगी। 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रिप्लाई देंगे। 14 मार्च को होली, 15 को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 मार्च को मुख्यमंत्री राज्य का सालाना बजट पेश करेंगे । लगातार तीन दिन यानी 18 से 20 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद 21 व 22 मार्च को बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

हरियाणा सरकार का पहला बजट सत्र शुक्रवार से, नायब 17 को पेश करेंगे बजट
हरियाणा सरकार का पहला बजट सत्र शुक्रवार से, नायब 17 को पेश करेंगे बजट