
चंडीगढ़ ( हिंस) । हरियाणा की भावनाओं को अंतरिक्ष यात्री विधानसभा में अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स व उनकी टीम की सुरक्षित पृथ्वी पर वापसी पर खुशी जताई गई । विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विधानसभा में पारित अभिनंदन प्रस्ताव को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के माध्यम से सुनीता विलियम्स और उनकी टीम को भेजा है। स्पीकर कल्याण ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को लिखे पत्र में कहा है कि यह अभिनंदन प्रस्ताव हरियाणा विधानसभा में 19 मार्च 2025 को पारित किया गया है। प्रस्ताव में नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनकी टीम की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की गई हैं। पत्र में आग्रह किया गया औ कि सदन सुनीता विलियम्स और उनकी टीम तक भेजा जाए। विस अध्यक्ष ने कहा है कि यह मानव जगत के लिए बहुत ही गौरव की बात है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गुरुवार को विधायक सावित्री जिंदल के जन्मदिवस के अवसर पर अपनी और पूरे सदन की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सावित्री जिंदल के स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना की है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा में 19 मार्च को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में एक प्रस्ताव सदन में पेश किया था । विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनकी टीम तक सदन की भावनाओं को पहुंचाने का आश्वासन दिया था ।
