डिब्रूगढ़ (हिंस) । डिब्रूगढ़ के नया बाजार, हरिजन कॉलोनी में आज रात सात बजे के आसपास लगी आग में 10 घर जल कर राख हो गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है । आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गईं। सूत्रों ने बताया है कि हादसे के दौरान दो से अधिक रसोई गैस के सिलेंडरों में विस्फोट हो गया जिसके चलते आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि, रास्ता काफी संकरा था जिसके चलते आग बुझाने में काफी समस्या हुई। पुलिस नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। हादसे के चलते दस से अधिक परिवार खुले में रात गुजारने को मजबूर हो गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।