हम दुनिया को अपने देश पर हुए अत्याचारों को भूलने नहीं देंगे', यूएन में इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि
लंदन । इस्राइल पर हमास के हमले के बाद लंदन की सड़कों पर जश्न की वीडियो सामने आई है। बता दें कि हमास के हमले में इस्राइल में 700 से ज्यादा लोगों की जान गई है। जहां इस हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध है, वहीं लंदन की सड़कों पर लोग हमास के हमले के समर्थन में जश्न मनाते दिखे। घटना के बाद लंदन मेट्रोपेलिटन पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। मेट्रोपोलिटन विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि हमें इन घटनाओं की जानकारी है, जिनमें गाजा की सीमा पर इस्राइल में जारी संघर्ष से संबंधित खबरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। हम विभिन्न समुदायों के नेताओं के संपर्क में हैं।
लंदन की सड़कों पर मना जश्न...
लंदन पुलिस ने ये भी लिखा कि हमें इस बात की जानकारी है कि आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन होंगे लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि विरोध प्रदर्शन का अधिकार मिलने के साथ ही कानून व्यवस्था भी ना बिगड़े। बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग लंदन की सड़कों पर फलस्तीन का झंडा लेकर समर्थन में नारे लगा रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो की आलोचना भी हो रही है और कई यूजर्स ने कहा है कि इस्राइल में लोग बेरहमी से मारे जा रहे हैं और लंदन में लोग इसका जश्न मना रहे हैं !
न्यूयॉर्क में आमने-सामने आए इस्राइल-फलस्तीन समर्थक
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां लोग इस्राइल और फलस्तीन के समर्थन में इकट्ठा हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे अमेरिका के न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि इस्राइल और फलस्तीन समर्थक आमने- सामने आ गए हैं और उनके बीच कहासुनी हो रही है। बता दें कि फलस्तीन में स्थित आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर अप्रत्याशित हमला कर वहां बड़ी संख्या में लोगों को मौत के घाट उतार दिया और सैंकड़ों को बंधक बना लिया। हमास ने इस्राइल पर कई हजार रॉकेट दागे हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। इस्राइल में मृतकों का आंकड़ा 700 के पार चला गया है और सैंकड़ों लोग घायल हैं।