गुवाहाटी (एजे)। भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरूआत की। वहीं, गुवाहाटी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना एक पवित्र महायज्ञ है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा में कोई परिवारवाद नहीं है, लेकिन हमने कांग्रेस में परिवारवाद की तस्वीर देखी है। यह पार्टी कभी किसी खास परिवार के पास न जा सके इसकी मजबूत बुनियाद रखी गई है। इससे पहले हिमंत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि एक लाख नौकरियां देने का वादा पूरा किया गया। यह महज एक मील का पत्थर से कहीं अधिक है; यह हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। यह यात्रा मेरे जीवन के सबसे फायदेमंद और चुनौतीपूर्ण अध्यायों में से एक रही है। उन्होंने कहा था कि मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों की समर्पित टीम के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जो हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे। साथ मिलकर, हमने पारदर्शिता के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है, असम के इतिहास में कुछ अभूतपूर्व हासिल किया है। नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों से पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान संगठन का इस तरह विस्तार करने को कहा कि विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू होने पर लोकसभा और विधानसभाओं के लिए अधिकतम महिला उम्मीदवार निर्वाचित हों। उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में इस अभियान की शुरुआत करते हुए यह बात कही। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण किया। इसी के साथ पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री ने अक्सर भाजपा के लिए महिलाओं के समर्थन में वृद्धि के बारे में बात की है और पार्टी से उन तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ने पार्टी सदस्यों से नए सदस्यों को शामिल करने में अभिनव प्रयोग करने को कहा और उनसे सीमावर्ती गांवों को भाजपा का गढ़ बनाने और आदिवासियों के साथ – साथ 18-25 वर्ष आयु वर्ग की पीढ़ी पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी दस साल पहले कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान मीडिया की सुर्खियों से वाकिफ नहीं है और उन्होंने सिर्फ नया भारत देखा है जो विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।