हजारीबाग उपायुक्त ने उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का किया निरीक्षण

हजारीबाग, (हि.स.) । झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता निरीक्षण करने उपायुक्त नैंसी सहाय आज सुबह सात बजे हजारीबाग के पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंची। निर- ीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि 9 सितंबर से 13 सितंबर तक चलने वाले इस दौड़ में प्रतिभागियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने आज ट्रेनिंग सेंटर के मेडिकल कैंप, रात्रि में रुकने की व्यवस्था मे डिकल कैंप में दवाइयां की उपलब्धता, शौचालय आदि का जायजा लिया। उपायुक्त ने बताया कि पदमा में चल रही उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता संचालित किया जा रहा है तथा सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं। मौके पर उन्होंने दौड़ में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट मो अर्शी ने बताया कि पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित में प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गई है। उनके रुकने के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है। दौड़ के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मेडिकल कैंप अलर्ट है, प्रतिदिन लगभग 3000 प्रतिभागी इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं। दौड़ तय समय अवधि जो 9 बजे निर्धारित है पूर्ण कर ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग के लिए आठ राउंड यानी 10 किलोमीटर की दौड़ और वही महिला वर्ग के लिए चार राउंड यानी 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

हजारीबाग उपायुक्त ने उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का किया निरीक्षण
Skip to content