स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने भाओना पर नकारात्मक टिप्पणी के आरोप को किया खारिज

स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने भाओना पर नकारात्मक टिप्पणी के आरोप को किया खारिज
स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने भाओना पर नकारात्मक टिप्पणी के आरोप को किया खारिज

गुवाहाटी (हिंस)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट किया कि महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की अनुपम रचना भाओना को लेकर उनके द्वारा नकारात्मक टिप्पणी किए जाने का प्रचार पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन, इस पूरे विषय को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों में विभिन्न प्रकार की खबरें प्रसारित की जा रही हैं, जिससे जनमानस में गलत धारणा उत्पन्न हो रही है | सिंघल ने कहा कि यह विषय किसी के मन को ठेस पहुंचा सकता है । मैं अनावश्यक विवाद नहीं चाहता, लेकिन यदि इससे किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मेरा उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं रहा है। क्या है भाओना ? भाओना असम की पारपंरिक धार्मिक और सांस्कृतिक नाट्य प्रस्तुति है, जिसे महान संत – विद्वान श्रीमंत शंकरदेव ने विकसित किया था। यह कृष्ण लीला और अन्य पौराणिक कथाओं पर आधारित होती है और असम के शंकरी समाज में इसका विशेष महत्व है। इसे विशेष रूप से सत्संगी समाज और नामघर परंपरा में बड़े सम्मान के साथ देखा जाता है। स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल के इस स्पष्टीकरण के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले को लेकर उठे विवाद पर विराम लगता है या नहीं।

स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने भाओना पर नकारात्मक टिप्पणी के आरोप को किया खारिज
स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने भाओना पर नकारात्मक टिप्पणी के आरोप को किया खारिज