स्टार सीमेंट ने असम में 3,200 करोड़ रुपए के प्लांट का प्रस्ताव रखा

स्टार सीमेंट ने असम में 3,200 करोड़ रुपए के प्लांट का प्रस्ताव रखा
स्टार सीमेंट ने असम में 3,200 करोड़ रुपए के प्लांट का प्रस्ताव रखा

गुवाहाटी । स्टार सीमेंट लिमिटेड ने असम में 3,200 करोड़ रुपए का सीमेंट क्लिंकर और ग्राइंडिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बुधवार को एडवांटेज असम बिजनेस समिट के समापन के दिन राज्य सरकार और कंपनी के बीच इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा, राज्य सरकार और मैथेसन हाइड्रोजन लिमिटेड के बीच एक समझौता हुआ, जो 1,500 करोड़ रुपए का हाइड्रोजन और स्टीम जेनरेशन प्लांट लगाने को तैयार है। राज्य सरकार ने ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के साथ 500 करोड़ रुपए के एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए, जबकि आईटीई एजुकेशन सर्विस के साथ दो गैर – वित्तीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। सरमा ने कहा कि वे कंपनियों के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं और उन्होंने कहा कि दिन के दौरान और समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मंगलवार को एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 के पहले दिन 15 क्षेत्रों की कंपनियों के साथ निवेश प्रस्तावों के कुल 164 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

स्टार सीमेंट ने असम में 3,200 करोड़ रुपए के प्लांट का प्रस्ताव रखा
स्टार सीमेंट ने असम में 3,200 करोड़ रुपए के प्लांट का प्रस्ताव रखा