स्कूल में शिक्षक की हत्या से दहशत में फ्रांस, तीन साल पहले भी काटा था एक टीचर का सिर
पेरिस । फ्रांस में 20 साल के आतंकी मोहम्मद मोगुश्कोव के स्कूल में घुसकर शिक्षक डॉमिनिक बर्नार्ड की चाकू से हत्या करने के बाद पूरा देश दहशत में है। यह हमला एक और स्कूली शिक्षक सैम्युअल पैटी की सिर काट कर की गई हत्या के तीन साल पूरे होने से महज तीन दिन पहले हुआ । पैटी की याद में स्कूलों व अन्य जगहों पर आयोजन होने जा रहे थे। अधिकारी इसे इस्लामी आतंकी हमला बता रहे हैं। तीन और लोग भी घायल हुए हैं, आतंकी को पकड़ लिया गया है। नया हमला छोटे बच्चों के स्कूल में हुआ। बच्चों के अनुसार आतंकी मोहम्मद ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगा कर बर्नार्ड की हत्या की। कई अभिभावकों ने घटना को सोशल मीडिया पर देखा। वीडियो तेजी से वायरल हुए। 15 साल के छात्र मारिस लजारा अनुसार, उन्हें ऐसा लगा कि युद्ध चल रहा है। इसे इजराइल पर सात अक्तूबर के हमास के हमले से भी जोड़ा जा रहा है। फ्रांस में बड़ी संख्या में यहूदी रहते हैं और बीते कुछ वर्षों में यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम शरणार्थियों को आश्रय दिया गया है। हमास के हमले के बाद से ही फ्रांस अलर्ट पर है। सात अक्तूबर के बाद यहूदियों से नफरत के 200 मामले दर्ज हुए और 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई शहरों की सड़कों पर पुलिसकर्मी व सैनिक मशीनगनें लिए गश्त कर रहे हैं। बम रखे जाने की सूचनाएं मिलने के बाद कुछ जगहों को खाली करवाया गया है। वहीं, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने संदेश दिया आतंकी स्कूलों में हमले कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि स्कूल नहीं रहे तो नई पीढ़ी में न मूल्य होंगे, न चीजों के बारे में आलोचनात्मक ढंग से सोचने की क्षमता।