सोने और चांदी की बढ़ी चमक, सोने का वायदा भाव 62 हजार, चांदी 2,500 रुपए

सोने और चांदी की बढ़ी चमक, सोने का वायदा भाव 62 हजार, चांदी 2,500 रुपए

नई दिल्ली। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले से वैश्विक बाजार में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव पर भी दिखा। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले । चांदी के वायदा भाव ने इस तेजी के साथ आज 75 हजार रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव 62 हजार रुपये पार कर गए। वायदा कारोबार के शुरूआती कारोबार के दौरान सोने के वायदा भाव में एक हजार और चांदी के वायदा भाव में 2,500 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 192 रुपये की तेजी के साथ 61,391 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 1,202 रुपये की तेजी के साथ 62,401 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी तेजी के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 418 रुपये की तेजी के साथ 71,950 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह 2,698 रुपये की तेजी के साथ 74,230 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था । वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना 2,043.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,997.30 डॉलर था । फिलहाल यह 48.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,045.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी 'वायदा भाव 24.09 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 22.94 डॉलर था। फिलहाल यह 1. 17 डॉलर की तेजी के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था ।

Skip to content