सोने और चांदी की कीमतों में नरमी

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में नरमी रही। सोने के वायदा भाव में कमजोर आई। इन दोनो के ही वायदा भाव गिरे हैं। सुबह सोने के वायदा भाव 72,000 रुपये जबकि चांदी के वायदा भाव 85,350 रुपये के पास बने हुए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट दर्ज की गयी। सोने के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर अनुबंध 142 रुपये नीचे आकर 71,980 रुपये के भाव पर खुला। एक समय यह अनुबंध 72 रुपये नीचे आकर 72,050 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय ये 72,075 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 71,980 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। सोने का वायदा भाव इस साल 74,471 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी नकारात्मक रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर अनुबंध 285 रुपये नीचे आकर 85,373 रुपये पर खुला। एक समय ये अनुबंध 297 रुपये की गिरावट के साथ ही 85,361 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

सोने और चांदी की कीमतों में नरमी
Skip to content