
सोनीपत ( हिंस) । अखंड हिंदू स्वाभिमान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष राई ने सोनीपत के पटेल नगर में एक हिंदू परिवार पर हुए हमले को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष महेश बारोटा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। मनीष राईने बताया किखान कॉलोनी केकुछ लोगों ने हिंदू परिवार पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने का प्रयास किया। घटना के समय मौके पर जुटी भीड़ की सतर्कता से इस परिवार की जान बच सकी। उन्होंने इस घटना को सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश करार दिया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
