सोनीपत: तीन सौ रुपये के विवाद में बीच बचाव करने वालों पर चाकू से हमला
सोनीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। तीन सौ रुपए के विवाद में बीच बचाव कर रहे दो व्यक्तियों को एक युवक न चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायलों को परिजनों ने खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया। थाना सदर गोहाना में रविवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बड़ौता निवासी गुलाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के पास गली में शनिवार की सांय 7 बजे आग जला कर बैठा था। श्रवण व छोटू श्रवण के मकान के सामने गली में बैठ कर हुक्का पी रहे थे। उसके परिवार का मोनू गली से आ रहा था। रास्ते मे मोनू ने छोटू से अपने तीन सौ रुपए मांगे। छोटू ने रुपए देने से मना कर दिया। मोनू उसके पास आ गया। पीछे से श्रवण भी वहां पहुंचा और मोनू को धक्का मार दिया। दोनों में झगड़ा हो गया। वह और शंकर दोनों को छुड़वाने लगे तो श्रवण ने गुलाब की कमर में पीछे से चाकू से हमला कर दिया। शंकर की बाजू पर भी चाकू से हमला किया। हमला करने के बाद श्रवण दोनों को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
गोहाना सदर थाना के जांच अधिकारी एसआई सतबीर सिंह के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस कंट्रोल रूम सोनीपत से थाना में सूचना मिली थी कि बड़ौता गांव का शंकर व गुलाब चाकू लगने के कारण खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में दाखिल हैं। सूचना के बाद वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे और चिकित्सक ने दोनों को चाकू से घाव की पुष्टि की। पुलिस ने गुलाब के बयान पर आरोपी श्रवण के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामे की जांच कर रही है।