
लाहौर । न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में मैच विजेता पारी खेलकर उत्साहित हैं। रचिन ने इस मैच में 101 गेंदों पर 108 रन बनाये थे । इससे न्यूजीलैंड टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही थी । रचिन ने कहा कि उससे उनका हौंसला बढ़ा है। अब वह आईसीसी टूर्नामेंट में अपने पहले पांच एकदिवसीय शतक लगाने वाले एकमात्र पुरुष बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रचिन ने दूसरे विकेट के लिए अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन के साथ 154 गेंदों पर 164 रन बनाये। विलियमसन ने 102 रन बनाए । रचिन ने कहा कि सेमीफाइनल में शानदार जीत में योगदान देना शानदार अहसास है। मैं उतनी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया, जितनी मैं चाहता था। साथ ही कहा कि अब जब हम दुबई पहुंच जाएंगे, तो फाइनल पर ध्यान देंगे। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका टीम को कोई अवसर नहीं दिया । सैंटनर ने कहा, इस बड़ी जीत से दुबई में भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए हमारा मनोबल बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी साझेदारी नहीं बनाने से टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
