
नई दिल्ली। दुनियाभर में हर रोज बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं, जिनमें कई लोग घायल हो जाते हैं। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से लगातार सुरक्षा बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में कारों में अडास को दिया जा रहा है। इस सेफ्टी फीचर के कारण हादसे कम करने में मदद मिलती है और ज्यादा बेहतर सुरक्षा मिलती है। हालांकि नीचे बताई कारों के कुछ वेरिएंट्स में ही इस सेफ्टी फीचर को दिया जाता है। जापानी वाहन निर्माता होंडा की ओर से अमेज को कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर लाया जाता है। इस सेगमेंट में अमेज इकलौती गाड़ी है जिसमें अडास जैसे सेफ्टी फीचर को ऑफर किया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। लेकिन इसके झेडएक्स वेरिएंट में इस फीचर को दिया जाता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। किआ की ओर से भी अडास जैसे सेफ्टी फीचर के साथ सोनेट को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी में लेवल-1अडास को दिया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये से शुरू हो जाती है। लेकिन इसके जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में अडास को दिया जाता है उसकी एक्स शोरूम कीमत 14.80 लाख रुपये है। हुंडई की ओर से भी सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर लाई जाने वाली वेन्यू में भी अडास जैसे सेफ्टी फीचर को दिया जाता है। इस गाड़ी को 7.95 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से खरीदा जा सकता है। हुंडई की ओर से एसएक्स(ओ) वेरिएंट में यह सेफ्टी फीचर दिया जाता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.53 लाख रुपये है। महिंद्रा की ओर से भी एक्सयूवी 3एक्सह को अडास के साथ ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी में लेवल-2 अडास को दिया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू की जाती है। इसके एएक्स5एल वेरिएंट से इस सेफ्टी फीचर को दिया जाता है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.44 लाख रुपये से शुरू होती है। ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भी अडास जैसे सेफ्टी फीचर के साथ एमजी अस्टार को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। एसयूवी के सावी प्रो वेरिएंट में अडास को दिया जाता है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 17.45 लाख रुपये से शुरू होती है।
