
क्वेटा (हि.स.) । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बोलान जिले में सेना और बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों के बीच पिछले करीब 27 घंटे से चल रहा संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने बीएलए के कब्जे से 190 बंधकों को मुक्त करा लिया है। इस दौरान अब तक बीएलए के 30 लड़ाके मारे गए हैं। इधर, बीएलए का भी दावा है कि उसने 27 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। हालांकि, बीएलए के कब्जे में बाकी बंधकों की संख्या का पता नहीं चल सका है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में इनकी संख्या 59 बताई जा रही है | अखबार डॉन ने बुधवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हवाले से बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एयर फोर्स और सेना के जवान बलूच लड़ाकों को घेरे हुए हैं। बीएलए के लड़ाके आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैं। इस कारण बाकी बंधकों को मुक्त कराने में कठिनाई हो रही है। वे बंधकों को सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। अब तक 190 बंधकों को मुक्त करा लिया गया है, जिसमें 37 यात्री।
