घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 0.32 फीसदी 81.15 अंक नीचे आकर 25, 198.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 202.80 अंक नीचे आकर 82,352.64 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में केवल 11 शेयर जबकि निफ्टी में 18 शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं इंट्रा डे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 82,408.54 के उच्च 81, 833.69 के नियम स्तर जबकि निफ्टी 25,216 के उच्च और 25,083.80 के निचले स्तर पर रहा था । बीएसई पर बुधवार को कुल 4,047 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 2,043 शेयरों में गिरावट आई जबकि, निफ्टी पर कुल 2804 में से 1,401 शेयरों में गिरावट रही। माना जा रहा है कि ये गिरावट अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग डेटा के नीचे आने के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंकाओं से आई है। इसी का विपरीत प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ा है। अब निवेशक अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का इंतजार कर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो शेयर बाजार में बुधवार को ज्यादातर सेक्टर्स में गिरावट रही। सबसे बड़ी गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में आई। पीएसयू बैंक के शेयर 1.69 फीसदी नीचे आये। इसके बाद निफ्टी आईटी 0.94 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.75 फीसदी निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए जबकि, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त रही। निफ्टी फार्मा में 0.74 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.41 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.74 फीसदी, निफ्टी मीडिया 0.08 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त रही । बुधवार को कारोबार के दौरान निफ्टी में एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक बढ़े। एशियन पेंट्स के शेयर 2.50 फीसदी की बढ़त के साथ 3, 233.80 के स्तर पर बंद हुए। वहीं इंट्रा डे कारोबार में इसके शेयर 3,252 के उच्च स्तर तक पहुंच गए थे । इसके अलावा अन्य शीर्ष शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलिवर, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, सनफार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविज लैब, हीरो मोटोकॉर्प जैसे शेयरों में भी बढ़त रही। वहीं दूसरी ओर विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही । विप्रो का शेयर 3.06 फीसदी की गिरावट के साथ 519.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा, कोल इंडिया, ओएनजीसी, हिंडाल्को, एलटीआई माइंडट्री, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट रही । इससे पहले सुबह बाजार की कमजोर शुरुआत हुई । सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी होने से बाजार में ये गिरावट दर्ज की गयी। जानकारों के अनुसार गत पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के चलते कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डेटा के बाद भारी बिकवाली हुई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 710 अंक या 0.86 फीसदी की भारी गिरावट के साथ ही 81, 845 पर खुला। वहीं, दूसरी तरफ 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 50 रुपया गिरावट के साथ बंद अमेरिकी डॉलर के मुकाबल बुधवार को भारतीय रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह शुरुआती कारोबार में रुपया 83.74 पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार में गिरावट ने भी रुपये पर दबाव डाला। शुरुआती सौदों के बाद 83.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो उसके पिछले बंद भाव से 4 पैसे की बढ़त दिखाता है। 175 अंक या 0.69 फीसदी नीचे आकर 25,104 पर खुला। गिफ्ट निफ्टी वायदा सुबह 705 बजे 25,171 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी वायदा के पिछले बंद भाव से लगभग 200 अंक नीचे था, जिससे इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ कारोबार करने लगा । वॉल स्ट्रीट कल रात तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ क्योंकि निवेशकों की उम्मीदें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से कारोबार बढ़ने को लेकर जो उम्मीदें थी वह अब कम नजर आ रही हैं। एसएंडपी 500 वायदा 0.1 फीसदी नीचे था, जबकि नैस्डैक वायदा में 0.15 फीसदी की गिरावट आई। इससे एशिया में नकारात्मक बढ़त की स्थिति बनी। वहीं जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों के एमएससीआई के सबसे बड़े सूचकांक में शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी की गिरावट रही जबकि अमेरिकी स्टॉक वायदा में गिरावट रही ।