पाकिस्तान टीमों के आने पर असमंजस बरकरार, विदेश मंत्रालय से हरी झंडी का अभी भी इंतजार
जालंधर ।
जालंधर के ओलिंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में शुरू होने जा रहे सुरजीत हॉकी प्रतियोगिता में पाकिस्तान की दो टीमों पर असमंजस बरकरार है। गृह मंत्रालय से टीमों को हरी झंडी का इंतजार है। टीमें को वीजा मिल जाता है तो टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है। फिलहाल सुरजीत हॉकी सोसायटी मंत्रालय के फैसले का इंतजार कर रही है। हाल में ही चेन्नई में हॉकी चैंपियनशिप में पाकिस्तान टीम ने हिस्सा लिया था। टीम वाघा बार्डर के जरिए हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी। वहीं एशियाई खेलों में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था। पहले कई बार पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम हिस्सा लेती है तो मुकाबले रोचक होंगे। सोसायटी को उम्मीद है कि टीमों को मंत्रालय द्वारा हरी झंडी मिल सकती है। फिलहाल अभी टूर्नामेंट को दस दिन शेष है। ; टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां मुकम्मल है। टीमों को ठहराने तक का इंतजार किया जा चुका है। हर सदस्य की ड्यूटी लग चुकी है।
इन टूर्नामेंट में विदेशी टीमें ले चुकी हैं हिस्सा - वर्ष 1989 - पाकिस्तान, वर्ष 1994- तजाकिस्तान, वर्ष 1995- रुस, वर्ष 1995- बंग्लादेश, वर्ष 1996 - मलेशिया, वर्ष 1997- यूएसए महिला टीम, वर्ष 1997 - रुस- उज्बेकिस्तान, वर्ष 1998- रुस, वर्ष 2003- कनाडा, वर्ष 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2010 में पुरुष पाकिस्तान हाकी टीम, वर्ष 2011, 2012, 2013, 2014 में पाकिस्तान की पुरुष व महिला टीम हिस्सा ले चुकी है।
वर्ष 2014 के बाद पाकिस्तान की दो टीमें ले सकती है हिस्सा - सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक चलेगा। जिसमें पाकिस्तान की दो टीमों के अलावा 18 टीमें हिस्सा ले रही है। रेलवे, इंडियन ऑयल, पीएनबी दिल्ली, पंजाब एंड सिंध बैंक, आरसीएफ कपूरथला, एफसीआइ दिल्ली, सीआरपीएफ दिल्ली, भारतीय वायु सेना, सीएजी दिल्ली, सीआइएपएफ दिल्ली, आर्मी इलेवन, आईटीबीपी जालंधर, भारतीय नौसेना मुंबई, एयर इंडिया, मुंबई, ओएनजीसी दिल्ली, पंजाब पुलिस, ईएमई जालंधर, बीएसएफ जालंधर टीमें हिस्सा ले रही हैं। सुरजीत हॉकी सोसायटी के सीईओ इकबाल सिंह संधू ने कहा कि पाकिस्तान की दो टीमें के खेलने में असंमजस बरकरार है। विदेश मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकती है। इस टूर्नामेंट में पहले पाकिस्तान टीम खेल चुकी है। पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने टूर्नामेंट खेलने की कंसेंट भेजी थी।
कंसेंट को विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय व हॉकी इंडिया को भेज दिया था। विभागों से हरी झंडी मिलने के बाद टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। टूर्नामेंट रोमांचक होगा। लोगों को मुकाबले बेहतर देखने को मिलेंगे। फिलहाल हाल में ही चेन्नई में एशियन ट्राफी हुई थी, जिसमें पाकिस्तान की हाकी टीम ने हिस्सा लिया था ।