सुखबीर बादल की धार्मिक सजा पूरी

चंडीगढ़ (हिंस)। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेताओं को सुनाई गई धार्मिक सजा गुरुवार को पूरी हो गई। अब सुखबीर बादल शुक्रवार को दोबारा अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपनी सजा का ब्यौरा देंगे। तत्पश्चात सुखबीर बादल दरबार साहिब में पश्चाताप अरदास करवाएंगे। सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेताओं को सत्ता में रहते हुए पंथक मामलों की अनदेखी करने, डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी दिलवाने आदि जैसी आरोपों के बाद बीती दो दिसंबर को अकाल तख्त साहिब पर पांचों सिंह साहिबानों की मौजूदगी में अकाल तख्त जत्थेदार ने धार्मिक सजा सुनाई थी। इसके बाद सुखबीर बादल ने तीन दिसंबर को दरबार साहिब में सेवादार के कपड़े पहनकर पहले मुख्य द्वार के बाहर बतौर चौकीदार सजा भुगती, उसके बाद कीर्तन सुना व बर्तन सेवा की। चार दिसंबर को सुखबीर बादल जब सजा भुगत रहे थे तो कट्टरपंथी नारायण सिंह चौड़ा ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे । इसके बाद सुखबीर बादल अन्य गुरुद्वारा साहिबानों में दो-दो दिन की सजा भुगतते रहे। गुरुवार को सुखबीर बादल ने सजा के अंतिम दिन मुक्तसर साहिब के गुरुद्वारा श्री टूटी गढी साहिब में पहुचंकर सबसे पहले नीला थोला पहना और एक घंटे गेट पर बैठे रहे। इसके बाद एक घंटा कीर्तन सुना और इसके बाद वह बर्तन साफ करने की सेवा की। इसी के साथ उन्हें सुनाई गई धार्मिक सजा आज पूरी हो गई। अब सुखबीर बादल शुक्रवार को अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होकर अरदास कराएंगे। इसके बाद सुखबीर बादल पहले की तरह सामान्य जीवन में लौटेंगे।

सुखबीर बादल की धार्मिक सजा पूरी
Skip to content