सीमा पर दो वाहनों से अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
विश्वनाथ (विभास) । आज सतिया पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर असम-अरुणाचल सीमा पर डेलाइ श्री में दो वाहनों (ऑल्टो एएस 12 एएफ 7383 और स्कोर्पिओ एएस 12 एबी 5229) से अवेध शराब जब्त की गई । अरुणाचल प्रदेश के सिजुसा से डेलाइ श्री तक 50 कार्टन अवैध अरुणाचल शराब की तस्करी की जा रही थी और तभी सतिया पुलिस ने तीन शराब तस्कर जितेन राभा, पालेखान अली और राजा खागलारी को गिरफ्तार कर । सभी से पूछताछ कर रही है।