सीमावर्ती क्षेत्र के जयनगर स्टेशन पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार
मधुबनी,6 नवम्बर, (हि.स.)। मधुबनी जिला के भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जयनगर स्टेशन पर विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जयनगर में भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के जवानों ने नेपाली रेलवे स्टेशन से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार विदेशी नागरिक जापान के टोक्यो निवासी केमी योशी सीमुरा है। विदेशी नागरिक के पास से बरामद आधार कार्ड में भारत में हरियाणा के गुरुग्राम सिकंदर पुर के धौंसी को वर्तमान पता बताया जा रहा है। एसएसबी कार्यवाहक कमांडेंट के अनुसार हिरासत में लिए गए जापानी नागरिक के पास भारत का वैध कागजात है लेकिन नेपाली ट्रेन से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था।प्रावधान के मुताबिक कोई भी विदेशी नागरिकों को अधिकृत चेक पोस्ट से आना जाना करना है। विदेशी नागरिक के पास भारत का बिजनेस वीजा उपलब्ध बताया जा रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार हिरासत में लिए गए जापानी नागरिक शनिवार की सुबह नेपाल जाने के उद्देश्य से जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट लेने पहुंचा। स्टेशन टिकट कर्मी ने विदेशी नागरिक होने के कारण टिकट नहीं दिया। स्टेशन कर्मी ने इसकी सूचना एसएसबी को दिया । एसएसबी जवानों ने नेपाली रेलवे स्टेशन पहुंच कर जापानी नागरिक को हिरासत में लेकर अपने साथ एसएसबी मुख्यालय ले गया। सभी तरह के कागजी कार्रवाई करने के बाद एसएसबी ने विदेशी नागरिक को जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित रेल थाना के सुपुर्द कर दिया। जापानी नागरिक के पास से जापानी पासपोर्ट, भारतीय आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैटरी वैकप, एक कैमरा, डुप्लीकेट पैन कार्ड, डेबिट व मास्टर कार्ड, 1 हजार 71 अमेरिकी डॉलर, 60 रुपया यूरो करेंसी, 13 हजार 40 भारतीय रुपये एवं चार सीम कार्ड के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया।जीआरपी थाना पुलिस सूत्रानुसार मामले की अग्रेतर जांच जारी बताया।