कैथल (हिंस)। गांव बाबा लदाना के बाबा राजपुरी के डेरे में रविवार रात एक कार तालाब में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। कार सवार बेटे को बचाने के लिए पिता भी तालाब में कूद गया। बेटा तो बच गया लेकिन पिता की मौत हो गई। बताया गया कि बाबा लदाना में राजपुरी के डेरा में राजस्थान से पत्थर का काम करने के लिए कारीगर और मजदूर आए हुए थे। रविवार की रात साढ़े नौ बजे दो युवक कार चलाना सीख रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डेरा के तालाब में गिर गई। घटना के संबंध में थाना सदर के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि रविवार रात बाबा के डेरा में राजस्थान के जिला अलवर के मंडावर निवासी 18 वर्षीय कृष्ण लाल पुत्र मदनलाल और राजस्थान के बरकी पुर निवासी संजय कार चलना सीख रहे थे। कार सीखते समय अचानक हड़बड़ाहट में कार रोकने की कोशिश के दौरान चालक के पैर से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया। इसके बाद कार तेज गति से डेरा में बने तालाब में गिर गई। कार के तालाब में गिरने की बात सुनकर कार में सवार कृष्ण लाल का पिता मदनलाल अपने बेटे को बचाने के लिए तालाब में कूद गया ।