
विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फन से मुलाकात की। डॉ. शर्मा ने राजदूत हर्वे डेल्फिन से नई दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने हर्वे डेल्फिन का एडवांटेज असम समिट 2.0 में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। हाल ही में असम की राजधानी गुवाहाटी में एडवांटेज असम समिट 2.0 का सफल आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई दिग्गज शामिल हुए। साथ ही कई राज्य के विकास के लिए कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन और उनके माध्यम से सदस्य देशों के अन्य मिशन प्रमुखों का गुवाहाटी में संपन्न हुए एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन 2.0 को अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। नई दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान सीएम शर्मा और राजदूत हर्वे डेल्फिन के बीच स्वच्छ ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, उच्च शिक्षा, कौशल विकास के साथ एरोमेट्रिक्स और फ्रेगरेंस उद्योग को बढ़ावा देने के अवसरों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान हर्वे डेल्फिन ने सीएम शर्मा को जानकारी दी कि यूरोपीय संघ गुवाहाटी में ईयू प्रोग्राम मेनेजमेंट ऑफिस खोलने को लेकर विचार कर रहा है। सीएम शर्मा ने इस संबंध में राज्य और केंद्र सरकार की ओर से हर तरह का सहयोग करने की बात कही है। यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन से मुलाकात को लेकर सीएम शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज नई दिल्ली में, मैंने @EUAmbIndia हर्वे डेल्फिन और उनके माध्यम से सदस्य देशों के अन्य प्रमुखों को #AdvantageAssam2 में उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। स्वच्छ ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, उच्च शिक्षा, कौशल विकास और एरोमेटिक्स और फ्रेगरेंस उद्योग में सहयोग के अवसरों पर अच्छी चर्चा हुई। यह जानकर खुशी हुई कि यूरोपीय संघ गुवाहाटी में यूरोपीय संघ कार्यक्रम प्रबंधन कार्यालय खोलने की संभावना भी तलाश रहा है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में असम इसका पूरा समर्थन करेगा।
