
जोधपुर ( हिंस)। सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी सिंधु महिला मंडल के सिंधु महल की ओर से सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच दिवसीय निशुल्क तीर्थ यात्रा सोमवार को शुरू हुई। सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिक जोधपुर से हरिद्वार और हरिद्वार से ऋषिकेश (देवभूमि) के लिए आज जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए | सिंधु महल के अध्यक्ष कन्हैयालाल टेवानी और उपाध्यक्ष दिनेश बंबानी ने बताया कि यात्रा को लेकर समाज के वरिष्ठ नागरिकों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान मंगलवार को हरिद्वार में विधि विधान से अज्ञात अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में किया जाएगा।
