साउथ सुपरस्टार वरुण तेज आज करेंगे शादी, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने
साउथ सुपरस्टार 'मेगा प्रिंस' वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी का समारोह धूमधाम से शुरू हो गया है। इटली में यह शादी हो रही है। इसके लिए अल्लू अर्जुन से लेकर रामचरन तक कई साउथ सुपरस्टार अपने परिवार के साथ इटली पहुंच चुके हैं। इसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में वरुण तेज की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
अभिनेता-फिल्म निर्माता नागबाबू और पद्मजा कोनिडेला के बेटे वरुण आज किरण त्रिपाठी की बेटी लावण्या त्रिपाठी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। दोपहर 2.48 बजे दोनों सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। रात 8.30 बजे रिसेप्शन पार्टी होगी। समारोह के लिए 120 मेहमान इटली पहुंचे हैं। इसमें वरुण और लावण्या के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हैं। हाल ही में वरुण और लावण्या की हल्दी सेरेमनी हुई। इसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हल्दी समारोह के लिए दूल्हा-दुल्हन समेत सभी मेहमान पीले रंग के कपड़े पहने हुए थे। वरुण पीले कुर्ते और पायजामे में नजर आए। लावण्या ने पीली चोली और सफेद लहंगा पहना था। एक फोटो में वरुण और लावण्या के साथ साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा नजर आ रही हैं।
इससे पहले सोमवार को कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर वरुण सफेद सैटिन सूट और ब्लैक पैंट के साथ बो-टाई में नजर आए। लावण्या व्हाइट गाउन में नजर आईं।
वरुण की पत्नी लावण्या भी एक्ट्रेस हैं। दोनों की पहली मुलाकात 2017 में फिल्म 'मिस्टर' के सेट पर हुई थी। इस तेलुगु फिल्म के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। वरुण ने साल 2014 में फिल्म 'मुकंदा' से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'फिदा', 'कंचे', 'लोफर' और 'F3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की। लावण्या ने तमिल, तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया है। वह 'डूसुकील्था', 'ब्राह्मण' और 'हैप्पी बर्थडे' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।