नवादा, 2 नवम्बर(हि. स.)।नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई । मृतक युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया बेलदारी गांव निवासी सिपाही चौहान के पुत्र ललन चौहानहै. मौत के बाद परिजन में कोहराम मचा गया।
बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुराल से परिवार को पहुंचाकर वापस अपने घर बाइक पर आ रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत अकबरपुर अस्पताल में हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.