
हजारों महिला पुरुषों ने रैली निकाल कर दर्शाया आक्रोश
अजमेर ( हिंस)। सकल हिंदू समाज के बैनर तले अजमेर शनिवार को बंद रहा। बंद का आह्वान सभी समाजों के प्रमुख एवं सभी व्यापारिक संगठनों ने किया था। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रतिनिधियों का भी बंद को समर्थन था। अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़े इलाकों में भी बंद का भरपूर असर दिखा। बहुत से समुदाय विशेष के लोग भी बंद के समर्थन में नजर आए। बंद का आयोजन ब्यावर जिले के बिजयनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग स्कूली छात्राओं को छ्द्म तरीके से प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर उन्हें मस्जिद में चलने, कलमा पढ़ने व बुर्का पहनने के लिए मजबूर करने के आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन व राजस्थान सरकार पर सामाजिक दबाव बनाने के लिए किया गया था। सकल हिंदू समाज ने जिला कलक्टर लोक बंधु को मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा के नाम बारह सूत्रीय मांग पत्र देकर इस मामले में पीड़िताओं के साथ न्याय करने तथा विकृत मानसिकता और जिहादी सोच के खिलाफ पुलिस का इकबाल बुलंद करने के लिए मामले की गहराई तक जांच करने की मांग की है। बता दें कि बिजयनगर के इस ब्लैकमेल कांड में अब तक समुदाय विशेष के 13 आरोपियों को पहचाना जा चुका है। इनमें 8 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है, 3 नाबालिगों को किशोर सुधार गृह में रखा गया है वहीं एक आरोपी जो पूर्व पार्षद है उसे फिलहाल पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं एक आरोपी सांवरलाल जो कैफे संचालक है उसे पुलिस कर्नाटक से पकड़ कर अजमेर ला रही है। बंद को लेकर सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधि सुनील दत्त जैन, निरंजन शर्मा ने एक दिन पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश सोनी, उप महापौर नीरज जैन सहित अन्य व्यापारिक संगठन से रमेश लालवानी, महेंद्र बंसल, दरगाह बाजार एसोसिएशन के दौलत लोगानी, कुमार लालवानी, कचहरी रोड के किशोर टेकवान, सरदार नरेंद्र पाल सिंह छाबड़ा, नाला बाजार से कृष्ण गोपाल जी ब्राह्मण समाज के प्रमुख अनिल भारद्वाज, वैश्य समाज के उमेश गर्ग, महिला प्रतिनिधियों में मनीषी इंदौरिया, दीपिका, भारतीय श्रीवास्तव, मनीषी इंदौरिया दीपिका, नीतू शर्मा, रतन भाभी, सीमा पाराशर, मंजू लालवान, अलका जी, सावित्री शर्मा, शशि इंदौरिया, संजय तिवारी, डॉ. नागपाल, कैलाश कच्छावा, संत कुमार माखुपुरा के राजेंद्र रावत चंद्रवरदाई से राजेश शर्मा विभिन्न कॉलोनियों एवं समितियां के अध्यक्ष ने नगर में रैली निकाल कर आमजन से समर्थन मांगा था। शनिवार को सुबह से बंद का समर्थन सभी जगहों पर देखने को मिला।
