संविधान की रक्षा के लिए पानी में खड़े होकर सपा ने किया प्रदर्शन

संविधान की रक्षा के लिए पानी में खड़े होकर सपा ने किया प्रदर्शन
संविधान की रक्षा के लिए पानी में खड़े होकर सपा ने किया प्रदर्शन

मीरजापुर ( हिंस) । जमालपुर क्षेत्र के महादेवपुर गांव में रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान को बचाने के लिए एक अनूठा विरोध-प्रदर्शन किया। सपा के चुनार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गांव स्थित अमृत सरोवर के जल में खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने जल में खड़े होकर डॉ. भीमराव आंबेडकर और सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें हाथों में लेकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है। महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी की जिंदगी मुश्किल बना दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी। प्रदर्शन में ब्लऑक अध्यक्ष दिनेश यादव, सूर्यकांत सिंह पटेल, रमेश सिंह, रामजन सिंह, विजय बियार, उमाशंकर यादव, रफीक अहमद, सद्दाम हुसैन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संविधान की रक्षा के लिए पानी में खड़े होकर सपा ने किया प्रदर्शन
संविधान की रक्षा के लिए पानी में खड़े होकर सपा ने किया प्रदर्शन