संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार से असम के पांच दिवसीय दौरे पर

संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार से असम के पांच दिवसीय दौरे पर
संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार से असम के पांच दिवसीय दौरे पर

गुवाहाटी ( हिंस)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 21 से 25 फरवरी तक असम के दौरे पर आ रहे हैं। डॉ. भागवत का यह दौरा संघ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर देशभर में चल रहे उनके प्रवास का ही एक हिस्सा है। संघ के उत्तर असम प्रांत के प्रचार प्रमुख किशोर शिवम ने गुरुवार को बताया कि डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार दोपहर को गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे गुवाहाटी के बोरबारी स्थित सुदर्शनालय पहुंचेंगे। डॉ. भागवत इस दौरे में संगठन कार्य विस्तार, कार्य की दृढ़ता, शाखाओं के माध्यम से समाज में परिवर्तन जैसे विषयों पर स्वयंसेवकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। शिवम के मुताबिक समाज परिवर्तन के मद्देनजर संघ के पांच मुख्य पहल- सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और कुटुंब प्रबोधन को स्वयंसेवकों के माध्यम से समाज के सभी स्तरों तक कैसे पहुंचाया जाए, इस पर भी वे अपना विचार प्रस्तुत करेंगे। वे गुवाहाटी महानगर की दो शाखाओं में उपस्थित रहकर वहां की टोली बैठकों में भी उपस्थित रहेंगे। 22 फरवरी की शाम को वे आईआईटी गुवाहाटी में राष्ट्र सेविका समिति की बैठक में भाग लेंगे। 23 फरवरी की सुबह साउकुची स्थित साउथ प्वाइंट हाई स्कूल प्रांगण में डॉ. भागवत एक बौद्धिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर गुवाहाटी महानगर के स्वयंसेवकों के समक्ष बौद्धिक व्याख्यान देंगे। इस दौरान वे कई और सांगठनिक बैठकों में भी भाग लेंगे। 26 फरवरी की सुबह डॉ. भागवत अरुणाचल प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार से असम के पांच दिवसीय दौरे पर
संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार से असम के पांच दिवसीय दौरे पर
Skip to content