श्री हनुमान मंदिर नगांव में कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न

नगांव (निसं)। कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के उपलक्ष में हैबरगांव धिंग रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में पूर्णिमा महोत्सव की सभी तैयारी के बाद श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वधान में एक दिवसीय कार्यक्रम में भजनो का एक विशाल कार्यक्रम भी मंदिर के सम्मुख सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन में आयोजित किया गया है । भजन कार्यक्रम हेतू फरीदाबाद से अंकित शर्मा को आमंत्रित किया गया है। जो बाबा के महोत्सव में सुमधुर भजनो की पेशकश करेंगे। कल प्रातः 5.15 श्री हनुमान मंदिर के कपाट बाबा के दर्शन के लिए खोल दिए जाएगे। पंडित अनिल शर्मा द्वारा पूजा अर्चना के बाद प्रातः आरती संपन्न होगी और फिर भक्तो द्वारा दरबार में हाजरी का क्रम आरंभ होगा। बाबा की दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी। श्री हनुमान बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर को भी रंग-बिरंगी लाइटो से सजाया गया है। रात्रि भंडारे की व्यवस्था भवन में की गई है। मंदिर में सवामणी को भोग भी बाबा को अर्पित कर भक्तो में वितरित किया जाएगा। श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी ने सभी भक्तो से अनुरोध किया है कि विशाल भजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा के कृपा पात्र बने ।

श्री हनुमान मंदिर नगांव में कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न
Skip to content