श्री श्याम जन्मोत्सव के आयोजन में बंगाईगांव हुआ श्याममय

बंगाईगांव। बंगाईगांव में श्री श्याम जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वाधान में कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 12 नवंबर को बड़े धूमधाम से खाटू नरेश बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सुबह राम मंदिर से एक रंगारंग शोभा यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न भागों से होती हुई श्री हनुमान मंदिर, बीओसी गेट मे प्रतिष्ठित बाबा श्याम के दरबार में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में एक रथ पर बाबा श्याम सवार थे। पुरी यात्रा के दौरान पूरा शहर बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर में शोभा यात्रा पहुंचने के पश्चात बाबा श्याम की महा आरती कर श्याम बाबा को सवामणी का महा भोग लगाया गया । सांयकाल तेरापंथ भवन में एक विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया। भवन में खाटू नरेश का मनमोहक दरबार फूलों से सजाया गया था जहां सिलीगुड़ी से आये भजन गायक पंकज बंसल ने अपने मधुर वाणी से बाबा को रिझाया। उनका साथ दिया सह – भजन गायक भवानी गट्टानी ने। गायकों ने ऐसी समां बांधी की भक्तों ने आंनद लेते हुए नृत्य किया। दोनों भजन कलाकारों को तथा सोशल मीडिया से संबंधित लोगों को सम्मानित किया गया। भजन गायक आनंद शर्मा, तेजा पारीक एवं विकास पारीक ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर विशेष सहयोग के लिए तेरापंथ भवन, श्री हनुमान मंदिर, श्री राम मंदिर के पदाधिकारियों क्रमशः अखय चंद बैद, पवन गुप्ता, प्रेमनाथ हरलालका को भी सम्मानित किया गया। भजन संध्या के दौरान राधा कृष्ण के ऊपर हर्षिनी तापड़िया तथा चिराग शर्मा नामक दो बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार अग्रवाल ने किया तथा इस अवसर पर बाबा श्याम से संबंधित धार्मिक प्रश्नोत्तरी भी कराई गई जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रात को बाबा को छप्पन भोग लगाया गया तथा बाबा की आरती उतारी गई। सभी भक्तों के द्वारा महा प्रसाद ग्रहण करने के बाद भजन संध्या का समापन हुआ। इस बार महा प्रसाद में व्रत धारी के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें अनेक भक्तों ने इसका लाभ लिया। इस कार्यक्रम में श्री बालाजी महिला मंडल का विशेष सक्रिय सहयोग रहा जिसकी सभी भक्तों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। श्री श्याम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों ने व्यवस्थित तरीके से पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। श्री श्याम जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं सचिव गौरव मित्तल ने कार्यक्रम को सफल करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एवं समाज के व्यक्तियों के सक्रिय सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

श्री श्याम जन्मोत्सव के आयोजन में बंगाईगांव हुआ श्याममय
Skip to content