श्री शाकंभरी भक्त मंडल का 23वां वार्षिक महोत्सव आयोजित

गुवाहाटी (विभास)। श्री शाकंभरी परिवार गुवाहाटी के सौजन्य से श्री शाकंभरी भक्त मंडल का 23वां वार्षिक महोत्सव फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मां शाकंभरी का भव्य दरबार सजाकर फूलों से श्रृंगारित किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात मंगल पाठ वाचिक निर्मला कमल आलमपुरिया ने मां शाकंभरी का संगीतमय मंगल पाठ का वाचन किया। इससे पहले आयोजन स्थल पर उपस्थित सभी कुंवारी कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार प्रदान किए गए। शाकंभरी परिवार की महिला सदस्योंओ द्वारा भजनों के कार्यक्रम का शुभारंभ भजन प्रस्तुति के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक जगदीश महतो, विनोद शर्मा, दीपक मिश्र और मनोज पंडित ने भजनों श्रृंखला प्रस्तुत की। आयोजन में श्रद्धालुओं ने माता की ज्योत के दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत में महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया।

श्री शाकंभरी भक्त मंडल का 23वां वार्षिक महोत्सव आयोजित
Skip to content