श्री गौहाटी गौशाला ने मनाया अपना 110वां स्थापना दिवस

श्री गौहाटी गौशाला ने मनाया अपना 110वां स्थापना दिवस
श्री गौहाटी गौशाला ने मनाया अपना 110वां स्थापना दिवस

गुवाहाटी। मारवाड़ी समाज की सबसे प्रतिष्ठित संस्था श्री गौहाटी गौशाला का गौरवशाली 110वां स्थापना दिवस आठगांव गौशाला परिसर में आज परंपरागत तरीके से मनाया गया। ट्रस्टी चेयरमैन कैलाश लोहिया, ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका और अध्यक्ष रमेश गोयनका ने अपने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ गौशाला की परंपरा अनुसार झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात सभी पदाधिकारियो द्वारा विधिवत गौ माता की पूजा की गई एवं गुड़, घास चाप्पड़ आदि खिलाया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने गौशाला के 110वें स्थापना दिवस पर एक-दूसरे को बधाई दी और पुरखों द्वारा स्थापित गौशाला की बेहतरी के लिए कार्य करने का संकल्प लिया । इस मौके पर श्री गौहाटी गौशाला का औपचारिक फेसबुक पेज भी जारी किया गया, जिसमें गौशाला के कार्यक्रमों व संस्था से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी समय-समय पर दी जाएगी । स्थापना दिवस समारोह के पश्चात कार्यकारणी समिति के अध्यक्ष श्री गोयनका ने कहा कि आने वाले समय में गौ संरक्षण एवं संवर्धन के अलावा गौशाला के आधारभूत ढांचे के विकास को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी के युवा साथियों को साथ लेकर गौमाता के उत्तरोत्तर विकाश पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने दुग्ध वितरण प्रणाली के आधुनिकरण किए जाने की योजना पर काम जारी रखने की बात भी कही। आज के स्थापना दिवस समारोह में ट्रस्टी तथा महामंत्री आरएस जोशी, ट्रस्टी प्रदीप भड़ेच, शरत जैन, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार जालान, संयुक्त मंत्री रमेश चांडक, कार्यकारिणी सदस्य समित सराफ, सूरज सिंघानिया, अमित जैन, विवेक सांगानेरिया, अरुण अग्रवाल, विजय सांगानेरिया, माखनलाल अग्रवाल, विजय कुमार हरलालका, शिव प्रसाद भीमसरिया, दीपक मित्तल के अलावा विभिन्न उप संयोजक समिति में मनोनीत सदस्य प्रभास पोद्दार, गौरव गोयल आदि उपस्थित थे।

श्री गौहाटी गौशाला ने मनाया अपना 110वां स्थापना दिवस
श्री गौहाटी गौशाला ने मनाया अपना 110वां स्थापना दिवस
Skip to content