नगांव (निसं)। उत्तर-पूर्व भारत की मानव सेवा के लिए प्रसिद्ध संस्था श्रीमंत शंकर मिशन का एक दिवसीय स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रम के साथ बढ़मपुर स्थित श्रीमंत शंकर मिशन अंध विद्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर दृष्टिहीन शिक्षा के संस्थापक द ग्रेट लुई ब्रेल की प्रतिमा का अनावरण सादिन प्रतिदिन समाचार गोष्ठी के स्वत्ताधिकारी तथा असमिया समाचार पत्र प्रतिदिन के संपादक जयंत बरुवा के कर कमलो से किया गया। उक्त प्रतिमा नगांव जिला माहेश्वरी सभा की तरफ से प्रदान की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका शुभारंभ समाजसेविका रीना दास वैष्णव ने किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र- छात्राओं के लिए निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन श्रीमंत शंकर मिशन के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार बोरा ने किया । बाद में श्रीमंत शंकर मिशन उच्च विद्यालय की प्रधान शिक्षिका गुण बोरा ने झंडोत्तोलन किया। श्रीमंत शंकर मिशन तथा विद्यालय के संस्थापक व विद्यालय के साथ जुङे दिवंगत व्यक्तियो की स्मृति में सभी को श्रद्धांजलि अर्पित विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष गिरिश चंद्र कलिता, पूर्व अध्यक्ष डॉ. लंबोधर हजारिका, सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश चंद्र हजारिका, श्रीमंत शंकर मिशन के उपाध्यक्ष हर बोरा, माधन सैकिया और सह सचिव प्रदीप सैकिया ने दी। विद्यालय परिसर में बढ़मपुर शहीद स्मृति आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष देवहुति महंत श्रीमंत शंकर मिशन के सह सचिव मुनिन्दर सैकिया, समाजसेवी दयाराम कलिता ने वृक्षारोपण किया । विद्यालय परिसर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा का शुभारंभ विद्यालय के जेष्ठ शिक्षक टिकेन खाटोनियार ने किया। उक्त कार्यक्रम के बाद महामानव लुई ब्रेल की प्रतिमा का विधिवत आनावरण सादिन- प्रतिदिन समाचार समूह के संपादक जयंत बरुवा के कर कमलो से हुआ । लुई ब्रेल की प्रतिमा का नगांव जिला माहेश्वरी सभा की ओर से निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर नगांव जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत कुमार धूत, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मुंदडा, पूर्व सचिव द्वय बिनोद कुमार माहेश्वरी, भगवती प्रसाद झंवर व जगदीश प्रसाद धूत उपस्थित थे। सभी का श्रीमंत शंकर मिशन द्वारा अभिनंदन किया गया। दोपहर बाद श्रीमंत शंकर मिशन के अध्यक्ष परमेश्वर दास की अधयक्षता में एक आम सभा संपन्न हुई। सभा का संचालन श्रीमंत शंकर मिशन के साधारण सचिव बलदेव शर्मा ने किया।