श्रीमंत शंकरदेव से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के चरणबद्ध विकास की योजना बना रही सरकार : मुख्यमंत्री

श्रीमंत शंकरदेव से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के चरणबद्ध विकास की योजना बना रही सरकार : मुख्यमंत्री
श्रीमंत शंकरदेव से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के चरणबद्ध विकास की योजना बना रही सरकार : मुख्यमंत्री

बरपेटा । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार ने वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों के व्यवस्थित विकास के लिए चरणबद्ध योजनाएं तैयार की हैं। मुख्यमंत्री ने वैष्णव विरासत की सुरक्षा के लिए बरपेटा में शंकरदेव थान, पाटबाउशी सातरा और देव दामोदर देव गुरु के आदि धाम में 11.14 करोड़ रुपए की लागत वाली बुनियादी ढांचा विकास परियोजना का भी उद्घाटन किया। शुक्रवार को बरपेटा की अपनी यात्रा के दौरान, शर्मा ने ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल चिनपारा भीथी थान में 7.32 करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा विकास परियोजना की आधारशिला रखी, जहां श्रीमंत शंकरदेव ने एक वर्ष तक निवास किया था। उन्होंने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव ने अपने जीवन का काफी हिस्सा पाटबाउशी में बिताया था, जहां उन्होंने कई अमूल्य साहित्यिक कृतियों की रचना की। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने बरपेटा और पाटबाउशी का दौरा किया था और क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने के लिए एक परियोजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उस प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए अब इस पहल की आधारशिला रखी गई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मधुपुर सतरा के लिए 50 करोड़ रुपए की विकास परियोजना की घोषणा की, जहां श्रीमंत शंकरदेव का निधन हुआ था। शर्मा ने ऐतिहासिक बरपेटा सत्र का भी दौरा किया, जहां वर्तमान में चार दिवसीय दौल उत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है, जहां उन्होंने कलाकारों के साथ पारंपरिक होली गीत प्रस्तुत किया । इसके अतिरिक्त, उन्होंने पाटबाउशी सत्र में श्रीमंत शंकरदेव संग्रहालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नागांव जिले में श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बटद्रवा थान का भी दौरा किया, जहां उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। राज्य सरकार थान को धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन के आदर्श स्थल के रूप में विकसित कर रही है, जिसका कार्य इस वर्ष अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा । शर्मा ने कहा कि यह परियोजना आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन और अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है, जो श्रीमंत शंकरदेव द्वारा प्रतिपादित वैष्णववाद द्वारा प्रस्तुत असम के लोगों की सांस्कृतिक विचारधारा को प्रतिबिंबित करेगा।

श्रीमंत शंकरदेव से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के चरणबद्ध विकास की योजना बना रही सरकार : मुख्यमंत्री
श्रीमंत शंकरदेव से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के चरणबद्ध विकास की योजना बना रही सरकार : मुख्यमंत्री