श्रीमंतपुर के नाले सेअज्ञात शव बरामद

श्रीमंतपुर के नाले से अज्ञात शव बरामद
श्रीमंतपुर के नाले से अज्ञात शव बरामद

गुवाहाटी । महानगर के श्रीमंतपुर शनि मंदिर के पास बहते हुए नाले में आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। अनुमानित 40-45 की मृत व्यक्ति एक पुरुष है। शव नाले के पानी में तैरता हुआ मिला। शव कैसे पानी में आया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली। लेकिन अनुमान किया जा रहा है कि शव करीब तीन-चार दिन से पानी में बह रहा था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। श्रीमंतपुर उन्नयन समिति के अध्यक्ष बापी काकोति ने नाले में शव मिलने की सूचना भांगागढ़ पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एएसआई पी चंद्र डेका के नेतृत्व में एक पुलिस दल वहां पहुंचे और शाम 5.30 बजे शव को बरामद किया। शव नाले के पूरब से पश्चिम की ओर बह रहा था। पुलिस ने शव को जीएमसीएच के मुर्दा घर में रखा है। समाचार लिखे जाने तक उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

श्रीमंतपुर के नाले से अज्ञात शव बरामद
श्रीमंतपुर के नाले से अज्ञात शव बरामद