शोणितपुर के नाहरनी चाय बागान में लगी भयावह आग

शोणितपुर के नाहरनी चाय बागान में लगी भयावह आग
शोणितपुर के नाहरनी चाय बागान में लगी भयावह आग

शोणितपुर ( हिंस)। शोणितपुर जिले के रंगापाड़ा स्थित नाहरनी चाय बागान में बीती रात भयावह आग लग गई, जिससे एक घर जलकर राख हो गया। आग चाय बागान के 4 नंबर लाइन में रहने वाले पुकलु तांती के घर में लगी। इस घटना में उनकी पत्नी और छोटे बच्चे की जान बाल-बाल बची। बताया जा रहा है कि रात को बिजली न होने के कारण पुकलु तांती ने मोमबत्ती जलाई थी, जिससे आग लगने का संदेह जताया जा रहा है। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रंगापाड़ा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

बीएसएफ ने सीमा पर तस्करी का सामान किया जब्त

गुवाहाटी (हिंस) । सीमा पार अपराधों के खिलाफ अभियान में एक और सफलता हासिल करते हुए, बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने 586 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, 18.5 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 2.71 लाख रुपए आंकी गई है। बीएसएफ लगातार सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ (हिंस)। उत्तर प्रदेश में बुधवार को और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इससे पहले 32 आईपीएस का स्थानांतरण हुआ था। तबादले के क्रम में अंजली शर्मा को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में नवीन तैनाती दी गई है।

शोणितपुर के नाहरनी चाय बागान में लगी भयावह आग
शोणितपुर के नाहरनी चाय बागान में लगी भयावह आग
Skip to content